Arya Yuva Vaidik Chetna Avam Yog Shivir
Event Start Date : 28/05/2023 Event End Date 01/05/2023
ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल कैथल में पांच दिवसीय आर्य युवा वैदिक चेतना एवं योग शिविर का शुभारंभ किया गया।
ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल कैथल में आयोजित पांच दिवसीय आर्य युवा वैदिक चेतना एवं योग शिविर के समापन समारोह की झलक जिसमें छात्रों ने शिविर के दौरान सीखे गए विभिन्न कौशलों का प्रदर्शन किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि कैथल जॉन की क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती सुमन निझावन ने शिविरार्थियों को चरित्र बल की उपयोगिता बताते हुए योग शिविर की सार्थकता पर बल दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजु तलवाड़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में छात्रों को इंजीनियर और डॉक्टर बनने के साथ-साथ समाज का सभ्य नागरिक भी होना चाहिए। उनमें नैतिक मूल्यों का समावेश भी होना चाहिए । राष्ट्रीय प्रार्थना एवं ध्वजावतरण के साथ समारोह का समापन हुआ